abhiwrites

Add To collaction

एक गीत तेरे नाम



एक गीत मैं लिख दूँ तुम्हारे नाम!
सहर की खुशबू, औऱ ये मस्तानी शाम,


तेरे होंटों की लाली औऱ घटाओं से बाल,
एक गीत मैं लिख दूँ तुम्हारे नाम!



तुमसे मिलने की आस होती है
मेरे लिए वो सबसे खास होती है!


तेरा ज़िक्र आते ही छूट जाता है सब काम,
एक गीत मैं लिख दूँ तुम्हारे नाम!



हर पल ये दिल चाहता है तेरा साथ,
चाहे मौसम सर्द हो या हो तेज बरसात'


मैंने छुपा रखा था तुझे दिल के सबसे महफ़ूज कोने में,
न जाने कैसे वाकिफ़ हो गया शहर तमाम,


एक गीत मैं लिख दूँ तुम्हारे नाम!

#Abhiwrites❣

   12
5 Comments

madhura

11-May-2023 12:39 PM

very nice

Reply

Abhinav ji

11-May-2023 08:29 AM

Very nice 👍

Reply